इतने दिनों से प्यार में पड़े पागल प्रेमी जो कल तक एक दूसरे को फूटी आंख नहीं भाते थे आज एक दूसरे के लिए प्यार की मिसाल बता रहे हैं । मै बात कर रहा हूं। चंद्र मोहन उर्फ चांद मोहम्मद औऱ अनुराधा बाली उर्फ फ़िज़ा
की जो कुछ महीने पहले ही प्यार के पता नहीं कौन कौन सी कसमें छोड़ी हो जो न खायी हो उसके बाद दोनों के बीच बढ़ी दूरियों के बारे मे कौन नहीं जानता । फिजा की बात तो बडी ही मज़ेदार है। पहले इतना रोई की लगा कि अब तो धोखा खाकर अक्ल खुल गई होगी लेकिन पिछले दिनो जब चांद मोहम्मद वापस आ गये तो तो जैसे प्रेम को फिर कोई पंख लग गये हों। एक बात समझ नहीं आती की मियां ये कि जब आप दोनो की पहले विवाह हो चुका था तो प्रेम की पींगे क्यों बढ़ाई? अपनी और साथ ही साथ प्रेम शब्द को इन दोनों ने इतना दागदार कर दिया है कि प्रेम एक पवित्र रिश्ता न होकर मात्र जिस्मों के मिलन का एक बहाना मात्र हो गया है। चांद मोहम्मद जो कि मेरे ख्याल से मे 50 की उम्र को पार कर चुके होंगे ने कहा है कि वो फिजा़ से नहीं मिल रहे थे क्यों कि उन्हे भड़काया गया था। अरे रे मेरे भड़काउ शेर जब मौज लेनी हुई तो वापस आ गये जब जी भर गया तो फिर वापस भड़का जाओंगे क्यो मोहम्मद साहब आपकी नजर में मौज लेना प्रेम है क्या? वैसे बात कुछ भी कहो कमाल का राजनीज्ञ है चंद्र मोहन जिसका तथाकथित प्रेम भड़का तो दूसरी शादी तक कर ली वो भी धर्म बदल कर औऱ साथ ही पहली को छोड़ भी दिया औऱ जब जी भरने सा लगा तो चल दिये विदेश दूसरी की तलाश मे अब कौन सा धर्म बदल रहे हो विदेशी मेम के चक्कर में कहीं क्रिस्चियन तो नहीं बन रहे हो। इन जैसे प्रेमियों की करतूतों की वजह से प्रेम जैसी पवित्र बंधन दूषित होता है कम से कम इन जिस्मानी प्रेम के भूखों को तो प्रेमी जोड़ो का नाम नहीं देना चाहिए नहीं तो प्रेम बदनाम होता है। इस फिज़ा को तो कौन कहे पता नही ये बेवकूफ है या बेवकूफ होने का नाटक करती है मीडिया मे इतने ड्रामे करने के बाद भी चंद्र मोहन के मोहनी सूरत में पड़ गयी यै इसे भी राजनीति का चस्का चढ़ा था जो अपना रास्ता साफ करने के लिए हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री को चुन लिया की जैसे ही धोखा देने की बात होगी ड्रामा करुंगी और जैसे ही वापस आयेगा थक हारकर इज्जत बचाकर तो अपनाने का नाटक करके फिर अपनी गोटिया फिट करुंगी । चांद को जाने के बाद आपने देखा ही होगा कि किस तरह तथाकथित छली गई लड़की को अपनाने के लिए किस तरह लोग सामने आये थे । अब तो उन्हें भी शर्म आ रही होगी कि किन चक्करों में फंसा दिया इस लड़की ने......
जब बात दिल से लगा ली तब ही बन पाए गुरु
3 दिन पहले
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें