गरीब देश के करोड़पति सांसद

सोमवार, मई 18, 2009

15वीं लोकसभा में जहां हर दूसरा सांसद करोड़पति है, वहीं हर चौथे सांसद के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है। नवनिर्वाचित सांसदों में से 300 की संपत्ति करोड़ों में हैं। वहीं 150 सांसद ऐसे हैं, जिनके एक या एक से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह विश्लेषण नेशनल इलेक्शन वॉच नामक संस्था ने प्रत्याशियों द्वारा दाखिल शपथ पत्र के आधार तैयार किया है। विश्लेषण के मुताबिक, नवनिर्वाचित सांसदों में से 73 के खिलाफ संगीन मामले दर्ज हैं, यह आंकड़ा पिछली लोकसभा के ऐसे सांसदों से 30.9 फीसदी ज्यादा है। पिछली लोकसभा में 128 सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले और 55 के खिलाफ संगीन मामले विचाराधीन थे। यूपी से सबसे ज्यादा दागी सांसद हैं। राज्यों के आधार पर 15 वीं लोकसभा में सबसे ज्यादा उत्तरप्रदेश से निर्वाचित 30 सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले में हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (23) व बिहार (17) का स्थान है। मध्यप्रदेश के 4, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व छत्तीसगढ़ के दो-दो व दिल्ली के एक सांसद के खिलाफ आपराधिक मामला है। करोड़पति सांसदों में भी यूपी आगे हैकरोड़पति सांसदों में भी उत्तरप्रदेश (52) यूपी सबसे आगे है। इसके बाद महाराष्ट्र (37) व आंध्र प्रदेश (31) का स्थान है। मध्यप्रदेश के 15, राजस्थान के 14, पंजाब के 13, गुजरात के 12, हरियाणा के 9, दिल्ली के 7, हिमाचल प्रदेश के 3 और छत्तीसगढ़ के 2 व चंडीगढ़ का एक सांसद करोड़पति है। सबसे धनवान सांसद खम्मम से टीडीपी के नामा नागेश्वर राव (173 करोड़ रुपए) हैं। दूसरा स्थान हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल (131 करोड़ रुपए) का है।

करोड़पति सांसदो की गिनती हर पार्टी के हिसाब से

कांग्रेस : 138, भाजपा : 58, सपा : 14, बसपा : 13,डीएमके : 11, शिवसेना : 9, जेडीयू : 8,बीजेडी : 7,एआईटीसी : 6,शिरोमणि अकाली दल : 6,

राहुल तेरे वादे.....


यूपी में राहुल इफेक्ट के चलते कांग्रेस को यूपी में तो कम से कम जीत मिली है॥और यहां तक कि कांग्रेस को इस लोकसभा चुनाव में जीत के कर्ताधर्ता भी असल में राहुल गांधी ही रहे हैं॥यूं तो इस बार कांग्रेस औऱ यूपीए को इन चुनावों में भारी सफलता मिली है...और भविष्य के प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार राहुल गांधी ने इन चुनावों गांधी होने का भरपुर फायदा भी उठाया॥क्योंकि अगर वो गांधी परिवार से न होते तो शायद उन्हें जीत के लिए शायद काफी जूते चप्पलें घिसनी पड़ती॥लेकिन ये राहुल के ओजस्वी भाषणों का ही परिणाम है कि यूपीए ने शानदार जीत दर्ज की है...इन सबके पीछे राहुल गांधी के वादों की चर्चा भी काफी गर्म रहीं...ये वादों का ही नतीजा है कि भारत की जनता ने राहुल के नये विचारों को अपनाया और राजीव गांधी के अक्स वाले इस गाँधी को ही जीत का सेहरा पहनना पड़ रहा है...और ये सच भी है राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस को फायदा हुआ है....राहुल गांधी के वादों में कितना दम है ये तो अब पता चलेगा क्यों जितना किसी बात को कहना आसान होता है उससे कहीं ज्यादा कठिन उस बात को प्रैक्टिकली करना...इसलिए वादों औऱ राहुल के इरादों पता तो चलेगा॥कि राहुल की बातों मे कितना दम है औऱ पार्टी के हाईकमान कहां तक उनके विचारों अपनाते हैं...

Related Posts with Thumbnails