"क्रांतिकारी" गांधी

बुधवार, मार्च 18, 2009

देश को अंग्रेजों से मुक्ति दिलाने वाले मोहन दास करमचंद गांधी के उपनाम के साथ एक ऐसा गांधी भी है जो क्रांतिकारी विचार वाले हैं और वो हैं वरुण गांधी ..जी हां इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की क्रांतिकारी छवि को नया आयाम देने के लिए अब राजनीति के मैदान में उतरे हैं वरुण गांधी....नया जोश है या नया ख़ून ये तो नहीं पता पर अपने पिता की छवि उनमें साफ देखने को मिल सकती है....पीलीभीत में दिये गये उनके भाषण में एक बात तो साफ हो रही है कि वो कितना भी ये कह लें कि वो किसी भी धर्म विशेष के ख़िलाफ़ नहीं हैं लेकिन उनके भाषण में धर्म विशेष के लिए की गई टिप्पणियों से सब साफ़ हो रहा है...इतना ज़रुर है कि अगर इस तरह के तीन चार भाषण वो दे दें तो देश में सांप्रदायिकता की आग अवश्य लग जाएगी....हिन्दुत्व की बात करने वाले लोगों में वरुण प्रसिद्ध हो गये हैं...ठाकरे जैसे लोगों के लिए वो हिंदुत्व के नए सिपाही हैं ...चाहे इस भाषण के बाद वरुण सभी से माफ़ी की बात कह रहे हों पर दिल की बात कभी न कभी तो ज़ुबान पर आ ही जाती है....आगे की बात फिर कभी क्योंकि अभी वरुण को बहुत कुछ देखना अभी बाकी है....

कहां है आदर्श आचार संहिता

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है पर जिस देश के राजनीतिज्ञ को वहां के आम लोग अपना आदर्श मानना छोड़ दें । वहां के राजनीतिज्ञों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। एक बात का तो कम से कम हम आम वोटरों को दिमाग में रखना ही चाहिए कि पूरे पांच सालों बाद लोकसभा के चुनाव आते हैं। ये बात अलग है कि ऐसी नौबत कम ही आईं है। और फिर अबकी बार सरकार ने पूरे पांच साल भी पूरे कर लिए है । ऐसे में चुनाव होने वाले हों तो हर नेता यही कहेगा न कि कौन सी आचार संहिता ? कैसी आचार संहिता ? सब चलता है मेरे दोस्त । अपने ही वोटरों को सपने दिखाकर ख़ुद के सपने पूरे करने के बाद भी हर चुनाव में हमारे राजनेता वोट मांगने से ज़रा सा भी नहीं कतराते हैं । कभी होली का नेग कहकर पैसा दिया जाता है तो कभी मौलाना पर पैसे की गंगा बहाई जाती है। कोई नेता सिनेमा हॉल में फिल्म दिखाकर अपने कार्यकर्ताओं समेत सभी लोगों को आचार संहिता का पालन करने का संदेश देने का पाठ भी पढ़ाते हैं । अरे भाई जो लोग संसद की मर्यादा का पालन नहीं कर पाते वो चुनाव की आदर्श आचार संहिता की पालन कैसे कर सकेंगे।

Related Posts with Thumbnails