ये एटीएम देश का बंटवारा करवायेगा!!!!

रविवार, अक्टूबर 11, 2009

देश का बंटवारा शुरु हो गया है, इसकी शुरुआत की है बैंकिंग सेक्टर ने, अब ये बात आप को जैसे ही पता चली होगी आपको सदमा ज़रुर लगा होगा। कल शाम जब मै कुछ पैसे निकालने एटीएम गया तो आम दिनों के अलावा मेरी आंखों ने जो देखा वो सच में हैरत में डालने वाला था। मै अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर गया ।

जहां मैने देखा कि वहां पर उसे ऑपरेट करने के लिये कुछ भाषाओं के विकल्प दिये रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से मै देख रहा हूं कि पहले वहां पर दो ही भाषाओं के विकल्प दिये रहते थे और वो थे अंग्रेजी (जो कि जल्द ही हमारी मातृभाषा में तब्दील होने वाली है)। और दूसरा विकल्प थी हमारी वर्तमान तथाकथित मातृभाषा और कई ऑफिसों कि राजभाषा हिंदी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वहां पर एक तीसरी भाषा ने भी अपने स्थान बना लिया है और वो है पंजाबी भाषा। मै उस वक्त सन्न रह गया जब मैने इस तीसरे विकल्प को देखा। हो सकता है कि मेरी नज़र सिर्फ कल ही पड़ी हो लेकिन ये तो तय है कि बहुत पहले से ही भाषा के तीसरे विकल्प के तौर पर चिपका हुआ होगा। उस वक्त दुख हुआ जब उस तीसरे विकल्प को मैने देखा। दुख इस बात का था कि एटीएम चलाने के लिये अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल तो एक बार के लिये समझ में आता है, दूसरा हिंदी का होना भी अच्छा लगता है कि चलो कम से कम हमें अपने ही देश में अपनी राजभाषा में एटीएम चलाने को मिलता है, लेकिन अब ये पंजाबी, कमाल है....

पंजाबी भाषा में कोई बुराई नहीं है लेकिन हिंदी होने के बावजूद पंजाबी का होना या फिर किसी और भाषा का होना क्या दर्शाता है। जिस आदमी को पंजाबी ही आती है वो पंजाबी में एटीएम चला ले, क्या हिंदी जानने के लिये उसे मेहनत नहीं करनी चाहिये जो कि हमारी राष्ट्रभाषा है साथ ही मातृभाषा भी। मातृभाषा कहने में बहुत लोगों को परेशानी तो हो रही होगी ये बात तो पता चलती है लेकिन क्यों ?? ये पता नहीं चलता। कम से कम हिंदी को राष्ट्रभाषा तो कह ही सकते हैं। कम से कम राष्ट्रभाषा का अपमान नहीं करना चाहिये। यहां एटीएम में पंजाबी विकल्प होने को गलत नहीं बताया जा रहा है। बल्कि पंजाबी भाषा की ज़रुरत को कटघरे में खड़ा कि या जा रहा है। पंजाबी भाषा को एटीएम में रखने के पीछे उसे बढ़ावा देना गलत नहीं है लेकिन क्या एटीएम में हिंदी भाषा होने के बावजूद पंजाबी विकल्प की ज़रुरत है???? और अगर है तो क्यों ? इस विकल्प के बाद एक बात दिमाग में खटकती है कि भाषा के आधार में हिस्से करने का ये एक तरीका भी हो सकता है जिस तरह चीन जम्मू कश्मीर के लोगों वीज़ा के साथ साथ एक अलग तरह का पत्र भी दे रहा है। ताकि यहां के लोगों को लगे कि वो कुछ अलग है आखिर ज़रुरत क्यों है????

आखिर में इससे ज़ुड़ा हुआ एक और मजे़दार मुद्दा। मै इस एटीएम के बाद आईसीआईसीआई

के एटीएमपर गया जहां पर मै यही देखने गया था कि क्या वहां पर भी कई ऑप्शन मौजूद हैं । तो मैने देखा कि वहां पर भी तीन भाषाओं का विकल्प मौजूद मिला और फिर उसके पीछे का कारण सोचकर मै हंसी से लोटपोट हो गया।
वहां पर भी तीन विकल्प थे हिंदी, अंग्रेज़ी, और....मराठी। अब मराठी क्यों है इसके पीछे क्या कारण है इसके लिये आपको अपने आईसीआईसीआई के मुख्य शाखा के बारे पता करना होगा जहां से आपके एटीएम बनकर आते है और सारा कामकाज असल में चलता है। चलिये मै बता देता हूं आपके एटीएम कार्ड बनकर आते हैं मुंम्बई से ..और क्या वहां काम करना कोई आसान काम है ?? वहां पर तो "राज" चलता है। अब ये मत पूछना किसका 'राज' चलता है।

Related Posts with Thumbnails