लोकसभा चुनाव के घमासान से पहले आईपीएल के लफड़े से वैसे ही लोग परेशान हैं। और दूसरी ओर ऑस्कर विजेता ए.आर रहमान की धुन से चुनाव जीतने की जुगत में लगी है, यूपीए सरकार । सुरक्षा को लेकर पहले से ही देश परेशान है और अब हमारे देश के कुछ 'सांप्रदायिक लोग' जैस ललित मोदी आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं । सांप्रदायिक कहने का मेरा तात्पर्य था कि हमारे भारत देश में क्रिकेट एक धर्म हो चुका है और ललित मोदी न चुनाव देख रहे हैं और न ही खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था क्योंकि अगर चुनाव होगें तो खिलाड़ियों का सुरक्षा कैसे मिल सकेगी और अगर उन्हें मिली तो हम आम जनता का क्या होगा,और वो क्रिकेट को लेकर कुछ भी नहीं सोच रहे हैं... मै तो ललित मोदी से कहुंगा कि अरे भाई साहब देश में चुनाव पांच साल बाद आते हैं और आपका आईपीएल तो हर साल आता है तो कम से कम इस साल तो कुछ आराम दीजिए.. दर्शकों को चुनाव के इस खेल का आनंद लेने दीजिये....शीर्षक तो मैने अपने चिठ्ठे का दिया है 'क्रिकेट और बॉलीवुड की जय हो'...क्रिकेट की चर्चा मै कर चुका और बॉलीवुड की चर्चा की वो इसलिए क्योंकि अगर बॉलीवुड न होता तो कई लोगों का सपना नेता बनकर देश चलाने का सपना अधूरा रह जाता ...यही नहीं कई पार्टीयां तो फ़िल्म स्टार को चुनावी मैदान में उतारती हैं तो कोई संगीत को ही अपना तारणहार समझ रही है..यार ये राजनेता हम आम आदमियों को कब तक बेवकूफ़ समझते रहेंगे....हर साल एक ही तरह के वादे और इरादे ज़ाहिर करेंगे ...सपा अगर बॉलीवुड की प्रोडक्शन पार्टी है तो कांग्रेस म्युज़िक लवर पार्टी है...बीजेपी भी कम पीछे नहीं है....चुनाव आने वाले हैं इस बार उसे ही वोट डालें जो बकवास कम करता हो औऱ सच में उसने आपके लिए कुछ किया हो...सिर्फ इस बीच नहीं अपने राज में हर बार और....नोट के लालच में आकर वोट न डालें नहीं सपने दिखाकर गढ्ढे में गिराना पुराना खेल है कुछ राजनेताओं का ......
जब बात दिल से लगा ली तब ही बन पाए गुरु
3 दिन पहले
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें