चर्चित मधुमिता हत्या कांड के मुख्य आरोपी और सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी साबित किये जा चुके पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की ज़मानत याचिका दायर कर रहे हैं ताकि वो चुनाव ल़ड़ सकें..आपको बता दें कि अमरमणि त्रिपाठी को सीबीआई की विशेष अदालत आजीवन कारावास की सजा़ सुना चुकी है। और फिलहाल वर्तमान में वो अभी जेल का मज़ा उठा रहे हैं। इस सज़ा पर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका भी डाल रखी है...इनका कहना है कि जब तक सुनवाई चल रही है तब तक के लिए उन्हें ज़मानत दे दी जाए..कारण सुन कर मेरे भाईयों आप हैरान हो जायेंगे..अमरमणि ने कारण दिया है कि उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ना है इसलिए उन्हें तब तक के लिए ज़मानत दे दी जाए....अरे यार ये नेता तो आम लोगों को बेवकूफ समझते हैं क्या...अमरमणि को क्या लगता है जनता उन्हें वोट देगी...उन्हें खुद का वोट भी मिल जाए तो ही वो ख़ैर समझे....अमरमणि जैसे कई नेता हैं जो इन चुनाव में प्रत्याशी हैं जिन्हें जेल में सड़ना चाहिए वो नेता बनकर ख़ून चूसने को तैयार हो रहे हैं...उनकी भी गलती नहीं है हम है दोषी जो ऐसे चोरों लुटेरों को वोट देते हैं..गुस्सा तो बहुत है ऐसे नेताओं पर सोचता हूं दोषी हम देशवासी हैं या हमारी डरपोंक देशभक्ति है जो इन जैसों को चुनाव में खड़े होने देती है या ये कहें कि संविधान का इस्तेमाल ये लोग ज्यादा जानते हैं.....
जब बात दिल से लगा ली तब ही बन पाए गुरु
3 दिन पहले
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें