बीसीसीआई ने श्रीलंका के साथ साल दो हज़ार बारह तक होने वाली सभी श्रृंखलाओं पर रोक लगा दी है। इसका कारण है श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड या एस एल सी के आधिकारियों द्वारा आई पी एल के विरोध में बयानबाज़ी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आधिकारी ख़ासकर अर्जुन रणतुंगा के बयान से नाराज़ है, यही नहीं एस एल सी को मिलने वाली आर्थिक मदद पर भी रोक लगा दी गई है।
जब बात दिल से लगा ली तब ही बन पाए गुरु
3 दिन पहले
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें