यूपी में राहुल इफेक्ट के चलते कांग्रेस को यूपी में तो कम से कम जीत मिली है॥और यहां तक कि कांग्रेस को इस लोकसभा चुनाव में जीत के कर्ताधर्ता भी असल में राहुल गांधी ही रहे हैं॥यूं तो इस बार कांग्रेस औऱ यूपीए को इन चुनावों में भारी सफलता मिली है...और भविष्य के प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार राहुल गांधी ने इन चुनावों गांधी होने का भरपुर फायदा भी उठाया॥क्योंकि अगर वो गांधी परिवार से न होते तो शायद उन्हें जीत के लिए शायद काफी जूते चप्पलें घिसनी पड़ती॥लेकिन ये राहुल के ओजस्वी भाषणों का ही परिणाम है कि यूपीए ने शानदार जीत दर्ज की है...इन सबके पीछे राहुल गांधी के वादों की चर्चा भी काफी गर्म रहीं...ये वादों का ही नतीजा है कि भारत की जनता ने राहुल के नये विचारों को अपनाया और राजीव गांधी के अक्स वाले इस गाँधी को ही जीत का सेहरा पहनना पड़ रहा है...और ये सच भी है राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस को फायदा हुआ है....राहुल गांधी के वादों में कितना दम है ये तो अब पता चलेगा क्यों जितना किसी बात को कहना आसान होता है उससे कहीं ज्यादा कठिन उस बात को प्रैक्टिकली करना...इसलिए वादों औऱ राहुल के इरादों पता तो चलेगा॥कि राहुल की बातों मे कितना दम है औऱ पार्टी के हाईकमान कहां तक उनके विचारों अपनाते हैं...
जब बात दिल से लगा ली तब ही बन पाए गुरु
3 दिन पहले
1 टिप्पणियाँ:
Aapke kuchh lekhan me dam hai...kuchh meree samajhme nahee aaya..!
Khair, sulajhengee gutthiyaa dhere, dhere..!
Sansanikhez khabaron ke zyada aaspaas nahee rehtee,isliye filmi khabren pata nahee hotee!
Yebhi puratan saty hai,ki, jo cheez 'parayee' hotee hai, useekee chahat hotee hai..jo mil jatee hai, wo maatee mol..!
एक टिप्पणी भेजें