प्रकृति के एक निराली छटा ये भी है जहां एक ओर बारिश ने अपने रंग दिखाये तो ईर्ष्यालू इंद्रधनुष कहां पीछे रहने वाला था आखिर रंग दिखाना ही उसकी फितरत है....खूबसूरती की मिसाल
मैं पिछले कई दिनों से बेटी को इंद्रधनुष दिखाने की कोशिश कर रहा हूं। कल भी दिन भर कार चलाकर खोजता रहा। बारिश के बाद धूप निकली थी। फिर सोचा कि इंद्रधनुष अब कभी नहीं दिखेंगे। मुझे पता होता और ये दिल्ली में होता तो चला आता देखने। अब दिखा दिया है तो वो फिर से इंद्रधनुष देखने की मांग कर रही है।
5 टिप्पणियाँ:
सुन्दर चित्र.
मैं पिछले कई दिनों से बेटी को इंद्रधनुष दिखाने की कोशिश कर रहा हूं। कल भी दिन भर कार चलाकर खोजता रहा। बारिश के बाद धूप निकली थी। फिर सोचा कि इंद्रधनुष अब कभी नहीं दिखेंगे। मुझे पता होता और ये दिल्ली में होता तो चला आता देखने।
अब दिखा दिया है तो वो फिर से इंद्रधनुष देखने की मांग कर रही है।
धन्य हो प्रभु...
अनुपम..............
अद्भुत और अचंभित करनेवाला। बधाई।
www.bhartik.blogspot.com
एक टिप्पणी भेजें