जी हां १६ को हो रहा है सबके भाग्य का फैसला॥इस देश के भाग्य का हर प्रदेश के भाग्य का...साथ ही हर नेता के भाग्य का फैसला भी होगा.....न सिर्फ नेता का बल्कि हर उस व्यक्ति का जिसने अपना नेता चुना है वोट देकर॥। मै यहां जो बात कहने वाला हूं उसको समझने का कोशिश करें तो आप पायेंगे कि कितना बड़ा धोखा होता है हमारे साथ....चुनाव तक आपको हमको अपने कार्यों और वादों के पाठ पढ़ाने के साथ ही साथ वोट का मांगने वाले नेता के चहेते अब बदलने लगे हैं,॥ अब शुरु हुआ है असली खेल॥जोड़ तोड़ का खेल,॥लेन देन का खेल...पैसों के हेर फेर का खेल अभी तो सिर्फ जोड़ तोड़ का राजनीति शुरु हुई है लेकिन १६ मई के बाद होगा पैसों के लेन देन का सिलसिला...एक नेता दूसरे नेता को खरीदने के लिए बोली लगायेगा...कट्टर दुश्मन एक दूसरे के दोस्त नज़र आने लगेगें...एक दूसरे को फूटी आंख न भाने वाले अब एक दूसरे को देखे बगैर जी नहीं पायेंगे.....जिनके कार्यों को गालियां देकर आपसे हमसे वोट की अपील करने वाले अब अपने दुश्मनों के गले में गलबहियां करते दिखाई देंगे...तब आप आपने आप को ठगा सा महसूस करेंगे...क्यों कि जिसको आपने वोट दिया था वहीं अब आपको ठेगा दिखाकर अपनी मनमर्जी करेगा और वोटर्स फिर से पांच साल के लिए बेवकूफ बना रहेगा...क्यों कि सभी वोटर्स चुनाव के मौसम में ही भगवान नज़र आते हैं लेकिन वोट देने के बाद बस वो सिर्फ एक वोट बनकर रह जाते है...सिर्फ एक वोट और कुछ नहीं....किसी भी नेता को फर्क नहीं पड़ता कि जिसने उसे चुना है वो उसकी फिक्र करने की सोचे...अब जिस नेता को आपने वोट दिया है वो ही आपको ठेगा दिखाकर खुद की का सिर कढ़ाई में डालने की जुगत में लग चुका है और क्यों वोटर्स का काम बस यहीं तक है कि वो वोट देकर जाएं और आपने काम में लगे और राजनीति का काम राजनेताओं के सिर पर छोड़ दें....इस लिए कह रहा हूं कि १६ मई को सभी के भाग्य का फैसला होने वाला है...अरे आम जनता का नहीं नेताओं का और किसी का नहीं आप गलत सोच रहे थे॥मै आपके बारे में नहीं कह रहा था...मै तो नेताओं की बात कर रहा हूं क्योंकि आपका यानी वोटर्स का काम ख़त्म हो चुका है...अब काम शुरु हुआ है जोडू तोडू राजनीति का और वहां हमारा काम ओवर...चलो वोटर्स अब अपने काम पर चलो काम करो ...सेवा समाप्त
जब बात दिल से लगा ली तब ही बन पाए गुरु
3 दिन पहले
5 टिप्पणियाँ:
बहुत सुन्दर....
कौन करेगा राज फ़ैसला आज ये होगा।
किसके सर पर ताज फ़ैसला आज ये होगा।
कुछ दुश्मन तो दोस्त आज बन जायेंगे,
कुछ होंगे नाराज़ फ़ैसला आज ये होगा।
कल तक देखो जिसको गाली देते थे,
गले मिलेंगे आज फ़ैसला आज ये होगा।
bhai bahut hi sundar, aakarshak aur sateek
BADHAI
हिंदी ब्लॉग की दुनिया में आपका तहेदिल से स्वागत है....
बहुत सुंदर.हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। मेरे ब्लोग पर भी आने की जहमत करें।
well done..
एक टिप्पणी भेजें